Also Read
1➤ मोनिका जाट का संबंध किस खेल से है?
ⓑ तीरंदाजी
ⓒ कुश्ती
ⓓ साइकलिंग
2➤ द ग्रेट इंडियन ट्रैवल बाजार के 13वें संस्करण का आयोजन राजस्थान सरकार के पर्यटन विभाग,भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय व फिक्की के सहयोग से मई 2024 में कहां किया गया?
ⓑ जोधपुर
ⓒ उदयपुर
ⓓ बीकानेर
3➤ राजस्थान का सबसे लंबा रोप वे 6.5 किमी जयपुर में बनेगा, जिसमे 4 रोपवे स्टेशन बनेंगे, निम्न लिखित में से कौनसा एक रोपवे स्टेशन इसमें शामिल नहीं है
ⓑ ईशर लाट
ⓒ माधोसिंह की ठान
ⓓ जयगढ़ किला
4➤ 18 वो लोकसभा के दौरान राजस्थान में दूसरे चरण में कुल कितनी सीटो पर वोटिंग हुई
ⓑ 12
ⓒ 13
ⓓ 14
5➤ दुनिया के एकमात्र व्यक्ति जिसका नाक से अलगोजा बजाने पर इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज हुआ?
ⓑ रामकिशन चौधरी
ⓒ रामजीलाल चौधरी
ⓓ रामनाथ चौधरी
6➤ एथलेटिक्स खेल को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश का छठा सिंथेटिक एथलेटिक ट्रैक कहां बनाया जाएगा?
ⓑ बीकानेर
ⓒ जयपुर
ⓓ उदयपुर
7➤ 17 वी लोकसभा की तुलना में 18 वी लोकसभा का राजस्थान में मतदान प्रतिशत कितना कम/ अधिक रहा?
ⓑ 4.24
ⓒ 3.42
ⓓ 4.42
8➤ इंदिरा रसोई योजना में एक थाली भोजन का सरकार का भुगतान है?
ⓑ 38 रू
ⓒ 22 रू
ⓓ 8 रू
9➤ देश के पहले संविधान स्तंभ को जयपुर के किस प्रमुख स्थान पर बनाना प्रस्तावित है?
ⓑ जंतर मंतर
ⓒ भीमराव अंबेडकर विश्व विद्यालय
ⓓ राजस्थान विश्व विद्यालय
10➤ मांडलगढ़ स्थित खुंडियाखाल बांध का जीर्णोधार किस देश के सहयोग से किया जाएगा?
ⓑ जापान
ⓒ इजराइल
ⓓ रूस
11➤ राजस्थान की प्रसिद्ध तैराक खिलाड़ी युग चैलानी का संबंध राजस्थान के किस जिले से हैं?
ⓑ जयपुर
ⓒ चूरू
ⓓ बीकानेर
12➤ किस झील में बैटरी ऑपरेटेड इको नाव का संचालन किया गया?
ⓑ पिछोला
ⓒ कायलाना
ⓓ आनासागर
13➤ ग्रंथ महलावत का खेल है?
ⓑ क्रिकेट
ⓒ निशानेबाजी
ⓓ धावक
14➤ स्टार्टअप और छोटे उद्योगों को सपोर्ट देने के लिए राजस्थान का पहला कॉमन फैसिलिटी सेंटर कहां बनेगा?
ⓑ बीकानेर
ⓒ भीलवाड़ा
ⓓ करौली
15➤ राजस्थान विधान सभा के डिजिटलीकरण के लिए कोनसा एप शुरू किया है?
ⓑ केमारू
ⓒ नेवा
ⓓ दर्जन
16➤ मई 2024 (वैशाख शुक्ल तृतीया) को बीकानेर का कौनसा स्थापना दिवस मनाया?
ⓑ 566 वा
ⓒ 542 वा
ⓓ 537 वा
17➤ राजस्थान की पहली महिला मंत्री व पहली उपमुख्यमंत्री रही कमला बेनीवाल का हाल ही में निधन हो गया है उनके बारे में असत्य बताइए?
ⓑ 2014 में गुजरात की राज्यपाल बनी
ⓒ पहली बार 1954 में आमेर से उपचुनाव जीतकर राजस्थान की दूसरी महिला विधायक बनी
ⓓ इनका संबंध झुंझुनू से है
18➤ हाल ही में चर्चा में रहा सियाणा गांव राजस्थान के किस जिले के अंतर्गत आता है?
ⓑ जैसलमेर
ⓒ चूरू
ⓓ बीकानेर
19➤ राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद के द्वारा 64 में केंद्रीय आवासीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन कहां होगा?
ⓑ मुंबई
ⓒ जयपुर
ⓓ सूरत
20➤ तालछापर में हाल ही में चर्चा में रही ग्रीन लिक्स क्या है ?
ⓑ मेंढक
ⓒ मकड़ी
ⓓ गिलहरी
जबरदस्त जिंदाबाद
ReplyDelete