Skip to main content

Rajasthan में गौवंश तथा भैस

Also Read

                 👉राजस्थान में गौवंश
👉राजस्थान के पशुपालन में गौवंश का महत्वपूर्ण योगदान है 

👉राजस्थान में गौवंश के प्रासि क्षेत्र:-

राज्य में सर्वाधिक गौवंश क्रमश: उदयपुर व
बीकानेर में तथा न्यूनतम धौलपुर में है।


👉प्रमुख नस्लें
1. गीर:-अजमेर, भीलवाड़ा, किशनगढ़, चित्तौड़गढ़, बूँदी
मूल स्थान-गुजरात का गिर वन व काठियावाड़
2. थारपारकर:- जैसलमेर, बाड़मेर, जोधपुर, साँचोर (जालौर)
अन्य नाम :-रेंडा व अजमेरी। अधिक दूध के लिए प्रसिद्द ।
3. नागौरी:-  नागौर, जोधपुर जिले का उत्तरीपूर्वी भाग व
नोखा (बीकानेर)
मूल स्थान- नागौर जिले का सुहालक प्रदेश

4. राठी:- बीकानेर,श्रीगंगानगर, जैसलमेर व चुरू के
कुछ भाग बाड़मेर, साँचौर व नेहड़ क्षेत्र (जालौर) व
जोधपुर के कुछ भाग
अन्य विवरण :-लाल सिंधी व साहीवाल की मिश्रित नस्ल।राजस्थान की कामधेन।
5. कांकरेज:-
 मूल स्थान - सिंध क्षेत्र व मालानी गाँव (जैसलमेर)।
6. हरियाणवी व चुरू:-सीकर, झुंझुनुँ, जयपुर, गंगानगर, हनुमानगढ़
 मुल स्थान-रोहतक, हिसार व गुडगाँव (हरियाणा
7. मालवी:- झालावाड़, कोटा, डुंगरपुर, आदि ।
मूल स्थान- मध्यप्रदेश का मालवा क्षेत्र ।

8. साँचौरी:-साँचौर, उदयपुर, पाली, सिरोही
9. मेवाती (कोठी) :-अलवर, भरतपुर
👉विदेशी नस्ल:-
1.जर्सी :- मध्य व पूर्वी राजस्थान
मूल स्थान- अमेरिका।
2.हॉलिसटिन:-मध्य व पूर्वी राजस्थान
मुल स्थान :-हॉलैण्ड व अमेरिका ।
3.रेड डेन:-मध्य व पूर्वी राजस्थान
मुल स्थान :-डेनमार्क ।

👉प्रदेश में पशुधन गौवंश के अन्य विवरण :-
देश में सर्वाधिक गौवंश मध्यप्रदेश (2012 की पशुगणना
के अनुसार) में है। देश में राजस्थान का 5वॉ स्थान है ।

👉राजस्थान में भैंसें :- सर्वाधिक भैसे जयपुर, अलवर व भरतपुर
न्यूनतम- जैसलमेर

👉देश में सर्वाधिक भैंसें उत्तरप्रदेश में है।
राजस्थान का द्वितीय स्थान।

1. मुरो (खुण्डी):- जयपुर, उदयपुर, अलवर, गंगानगर व भरतपुर
मूल स्थान- मॉटगुमरी (पाकिस्तान) । दूध में वसा की मात्रा 7-8 प्रतिशत।

2. सूरती:-गुजरात से लगे हुए दक्षिणी पश्चिमी
उदयपुर व उसके आसपास के दक्षिणी भाग
मूल स्थान- गुजरात।
3. जाफराबादी:- अधिक दूध देने के लिए प्रसिद्ध ।
मूल स्थान - गुजरात का काठियावाड़।

👉अन्य नस्लें - नागपुरी, भदावरी व रथ या राठ । राठ क्षेत्र अलवर में स्थित है।
👉भदावरी, भैंस के दूध में औसतन 8 प्रतिशत वसा
जो देश में पाई जाने वाली भैंस की किसी भी नस्ल' हैं ।

Thanks to reading the page

Comments

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Popular posts from this blog

रूपनाथ जी (झरड़ा)- राजस्थान के लोक देवता

राजस्थान व सभी जिलों की आकृति किस के समान है - 2021

हड़बूजी(hadbu ji)- rajasthan ke pramukh lok devta

Dholpur - धौलपुर में क्रांति 1857

कर्ण - कर्ण के पर्यायवाची शब्द

पशु परिचर telegram channel