Also Read
Rajasthan Police Cut-off 2021 District Wise and previous cut off : राजस्थान पुलिस कांस्टेबल मैरिट
![]() |
Rajasthan police cut off |
राजस्थान पुलिस कॉस्टेबल भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित हो चुका है।
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2021 का रिजल्ट जारी राजस्थान पुलिस की official website- www.police.rajasthan.gov.in पर कर सकते रिजल्ट चेक ।
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल से संबंधित सबसे
अधिक पूछे जाने वाले प्रश्न :-
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल का रिजल्ट जिलेवार जारी होने व सलेक्शन, मैरिट (merit), आरक्षण से संबंधित, राजस्थान पुलिस कांस्टेबल द्वारा कितने गुणा students को selection किया है आदि के बारें में पूछे जाने वाले प्रश्न निम्नलिखित है -
Q.1 राजस्थान पुलिस कॉस्टेबल की cut off क्या है?
Answer - राजस्थान पुलिस कांस्टेबल ने रिजल्ट जिलेवार जारी कर select students के roll no. Wise जारी किया है ।
Q.2 क्या राजस्थान पुलिस कांस्टेबल ने सभी जिलों व बटालियन के रिजल्ट जारी कर दिया है?
Answer - हॉ , राजस्थान पुलिस कांस्टेबल ने सभी जिलों व बटालियन के रिजल्ट जारी कर दिया है।
Q.3 Sikar district Cut-off in Rajasthan police constable result 2021?
Answer - sikar General category Cut-off 53-55.
Q.4 churu district Cut-off in Rajasthan police constable result 2021?
Answer - churu General category Cut-off 56-57 .
Answer - ajmer jrp OBC category Cut-off 61+ .
Answer - bikaner General category Cut-off 62+ .
Answer - Hanumangarh General category Cut-off 55+ .
Answer - Udaipur General category Cut-off 53+ .
Answer - chittorgarh General category Cut-off 57-59 .
Answer - bhilwara General category Cut-off 55+ .
Q.10 rajsamand Cut-off in Rajasthan police constable result 2021?
Answer - rajsamand General category Cut-off 63-65 .
Q.11 Rajasthan police constable PET date/ physical test date kab h?
Answer - March ending physical test krana chahiye।
Q.12 Rajasthan police constable ki office website?
Answer - राजस्थान पुलिस की official वेबसाइट www.rajasthan.gov.in है।
Answer - alwar General category Cut-off 51-55 .
सभी जिलों व बटालियन का परिणाम घोषित
सीकर, झुंझुनूं, अलवर, जयपुर ग्रामीण, करौली व धौलपुर यूनिट्स, सीकर, झुंझुनूं, अलवर, जयपुर ग्रामीण, करौली व धौलपुर / बीकानेर / अजमेर / चुरू / बाड़मेर / Kota Rural / Kota City / Nagaur / Pali / Udaipur / Bharatpur के परिणाम घोषित
राजस्थान पुलिस की वेबसाइट www.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है
पुलिस कांस्टेबल का रिजल्ट जिलेवार जारी किया गया है पुलिस कॉस्टेबल भर्ती परीक्षा का परिणाम – सीधा लिंक निचे दे दिया है।
Rajasthan police officel website link:-
Click here
राजस्थान पुलिस कॉन्सटेबल परीक्षा 6, 7, और 8 नवंबर को सम्पन्न कराई गई। 5,438 पढों के लिए आयोजित इस भर्ती परीक्षा में 17 लाख से अधिक आवेदन आए हैं। राजस्थान पुलिस कॉन्सटेबल भर्ती परीक्षा की आंसर की जारी कर दि गई, और objection की last date 19 November को थी।
👉 शारीरिक दक्षता परीक्षा
नई कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में पिछली भर्ती की तरह दौड़ के नंबरों का विभाजन नहीं किया जाएगा।
जिसमें कुल दौड़ 5 किलोमीटर होगी।
*दूरी* *समय*
पुरुष. 5Km 25 मिनट
महिला 5Km. 36 मिनट
Ex.men 5Km 30 मिनट
सामान्य कांस्टेबल को तय समय में दौड़ पूरी करने पर 15 नंबर मिलेंगे
और ड्राइवर, बैंड, डॉग स्क्वायड को 10 नंबर मिलेंगे
👉कांस्टेबल ड्राइवर*
कांस्टेबल ड्राइवर के लिए 15 नंबर का अलग टेस्ट होगा जिसमें अबकी बार लाइसेंस के अनुसार ना होकर ड्राइविंग दक्षता के अनुसार नंबर दिया जाएगा
👉एनसीसी*
एनसीसी सर्टिफिकेट वाले अभ्यर्थियों को अधिकतम पांच नंबर मिलेंगे जिनका विभाजन निम्न प्रकार किया गया।
*अ* C प्रमाण पत्र = 5
*ब* B प्रमाण पत्र = 4
*स* A प्रमाण पत्र = 3
👉होमगार्ड*
जिन अभ्यर्थियों के पास होमगार्ड सर्टिफिकेट है उनको उनकी होमगार्ड में दी गई सेवा समय के अनुसार नंबर दिए जाएंगे जिनका विभाजन निम्न प्रकार है।
*अ* 3 वर्ष = 5 नंबर
*ब* 2 वर्ष = 4 नंबर
*स* 1 वर्ष = 3 नंबर
👉शारीरिक दक्षता परीक्षा(physical efficiency test,PET):-
सम्बन्धित जिला/ यूनिट/बटालियन की पदवार/वर्गवार /महिला / पुरूष रिक्तियों के पांचगुणा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को दक्षता परीक्षा हेतु बुलाया जायेगा। शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को शारीरिक मापतौल परीक्षा में सम्मिलित किया जायेगा। अम्यर्थी शारीरिक दक्षता परीक्षा में सम्मिलित होने से पूर्व राजकीय चिकित्सक से शारीरिक दक्षता परीक्षा की दौड में भाग लेने हेतु शारीरिक रूप से योग्य होने का प्रमाण पत्र सम्बन्धित केन्द्र पर आवश्यक रूप से प्रस्तुत करेगा। उसके उपरान्त ही अभ्यर्थी को शारीरिक दक्षता परीक्षा में सम्मिलित किया जायेगा। गर्भवती महिला अभ्यर्थी को शारीरिक दक्षता परीक्षा में सम्मिलित नहीं होने की सलाह दी जाती है ।
👉वेतनमान और पेंशन :-
नियुक्ति के उपरान्त दो वर्ष की कालावधि के लिए परिवीक्षाघीन भ्रशिक्षणार्थी के रूप में 14600 /-रूपये मासिक नियत पारिश्रमिक देय होगा। तत्पश्चात् सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुसार कॉन्स्टेबल पद की नियमित वेतन श्रृंखला एल-5 (pay Matric level-5) वेतन एवं नियमानुसार अन्य भत्ते देय होंगे । चयनित /नियुर्केत होने वाले कॉन्स्टेबलों के लिए राज्य सरकार द्वारा दिनांक 01-01-2004 से निर्धारित की गई अंशदायी पेंशन योजना लागू होगी।👉चिकित्सकीय मापदण्ड :-
1. अभ्यर्थी की दोनों आंखों की दृष्टि 6×6 बिना चश्मे के होना अनिवार्य है।2. अभ्यर्थी मानसिक रूप से जागरूक, सुदृढ़ स्वास्थ्य वाला एवं समी शारीरिक विकारों, दोषों, रोगों से मुक्त होना चाहिए। अभ्यर्थी मानसिक रुग्णता से ग्रस्त नहीं होना चाहिए।
3. अभ्यर्थी के घुटने आपस में टकराने (knock- knee),नसें फूली हुई होना (varicose veins), भैगापन (squint), रतौंधी (night blindness), रंग दृष्टि दोष (colour blindness) हकलाकर बोलना (stammering), पैर समतल (flat foot) हरनिया (hernia) शल्य प्रोबलम (surgical problems)-या अन्य कोई विकृति,/अंग-भंग जो कर्तव्य पालन में बाघक हो (any other deformity) नहीं होनी चाहिए?
👉स्वास्थ्य परीक्षण :-
मेडिकल बोर्ड से चिकित्सीय परीक्षण में उपयुक्त पाये गये अभ्यर्थियों को ही नियुक्ति हेतु पात्र माना जाएगा।अपील-
उक्त चिकित्सीय परीक्षण में अनुपयुक्त पाये जाने वाले अभ्यर्थियों द्वारा अपील करने पर दितीय मेडिकल बोर्ड गठित कर चिकित्सीय परीक्षण कराया जायेगा। पुनः स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाना अभ्यर्थी का अधिकार नहीं है। परन्तु स्वास्थ्य परीक्षण की अयोग्यता की स्थिति में प्रथम बोर्ड द्वारा किये गये स्वास्थ्य परीक्षण की दिनांक से एक माह के भीत्तर दस्तावेजी सबूत के साथ अपील करने पर विभाग विचार कर सकता है।पुलिस कांस्टेबल का रिजल्ट जिलेवार जारी किया गया है पुलिस कॉस्टेबल भर्ती परीक्षा का परिणाम – सीधा लिंक निचे दे दिया है-
Comments
Post a Comment
Content kesa laga jarur comment kre